राफेल विवाद : फ्रांस सरकार ने भारत के मुकाबले सस्ते विमान खरीदने का किया खंडन

फ्रांस सरकार का दशॉल्ट एविएशन के साथ 28 राफेल विमानों के लिए 2 बिलियन यूरो के अनुबंध की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस खबर का खंडन करते हुए फ्रांस सरकार ने कहा है कि 28 विमानों की खरीद के लिए 2 बिलियन यूरो का आंकड़ा वास्तव में राफेल के नए एफ4 संस्करण के विकास के लिए था। 
बता दें कि इससे पहले खबर में चर्चा थी कि एफ4 विमान 2024 तक तैयार किए जाएंगे। हालांकि इसके कुछ खास फीचर 2022 तक विकसित हो जाएंगे। भारत में जो राफेल आएंगे, उनके मुकाबले ये लड़ाकू जहाज हर तरीके से बेहतर बताए जा रहे हैं। इनकी मारक क्षमता ज्यादा होगी। साथ ही एफ4 राफेल में नए हथियार, जिनमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल भी शामिल है, फिट किए जा सकेंगे। सभी 28 उन्नत राफेल विमान एफ4 मानक से लैस होंगे और फ्रांस एयरफोर्स को इनकी सप्लाई 2023 तक शुरू हो जाएगी। 

More videos

See All