राबड़ी आवास में इस बार नहीं होगा चूड़ा-दही भोज, जदयू ने किया है भव्य आयोजन

बिहार में मकर संक्रांति का भोज सियासी भोज होता है, इस भोज के जरिए ही पार्टियों के बीच गुड़ जैसे रिश्ते की मिठास देखी जाती है। ये भोज मकर संक्रांति के अवसर पर वैसे तो हर पार्टी दफ्तर या राजनेताओं के आवास में दिया जाता है, जहां खास लोगों के साथ ही आम लोग भी शामिल होते हैं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर के चूड़ा दही के भोज का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है और इस भोज में अपनी पार्टी के साथ ही विरोधी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देकर बुलाया जाता था। लालू खुद लोगों को चूड़ा-दही परोसते थे। लालू का पूरा परिवार इस भोज में सम्मिलित होता था और अतिथियों को पूरे मान-सम्मान के साथ खिलाया जाता था।

More videos

See All