आलोक वर्मा राफेल सौदे की जांच करने वाले थे, इसलिए रात को 1 बजे हटाया गया-राहुल गांधी

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, आलोक वर्मा राफेल सौदे की जांच करने वाले थे इसलिए रात के 1 बजे उन्‍हें हटा दिया गया. राहुल गांधी ने कहा, यह अच्‍छी बात है कि उन्‍हें बहाल कर दिया गया है. कुछ न्‍याय मिला है. आगे देखते हैं क्‍या होता है. इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में आलोक वर्मा को बहाल कर दिया. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश केएम जोसेफ की पीठ ने वर्मा को पद पर बहाल करते हुए कहा कि मामला चयन समिति के पास जाएगा, जो इस पर गौर करेगी.

More videos

See All