ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सिंधिया ने किया ट्वीट

11 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती होनी है। ईवीएम और वीवीपैट को फिलहाल स्ट्रांग रूम में रखा गया है। लेकिन भोपाल में स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी बंद और सागर में स्ट्रांग रूम में पहुंचीं रिजर्व ईवीएम को लेकर कांग्रेस सतर्क हो गई है। भोपाल में तो कांग्रेसी प्रत्याशियों ने जिला जेल जहां ईवीएम रखी गई है।

वहां डेरा डाल दिया है और चुनाव आयोग को शिकायत कर गड़बड़ी की आशंका जताई है। अब इस मामले में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने भी गड़बड़ी की आशंका जताई है। सिंधिया ने ट्वीट में कहा कि, भाजपा अपनी संभवित हार को देखते हुए लोकतंत्र और जनता के मत को कुचलने पर आमादा हो गयी है। ये सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, चुनाव आयोग शीघ्र सख्त कदम उठाकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर मतगणना तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करे।

More videos

See All