निशंक बोले, राममंदिर का देश में माहौल; बाबर से नहीं जुड़ना चाहते देश के मुसलमान

हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हर कोई चाहता है कि राम मंदिर बने। यही कारण है कि मंदिर को लेकर पूरे देश में माहौल है। देश के मुसलमान बाबर से नहीं जुड़ना चाहते। अगर कोई है तो वह सामने आए। 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद हरिद्वार निशंक ने कहा कि लोकसभा में गंगा के लिए बहुत काम हो रहा है। वह स्व. स्वामी सानंद (प्रो जीडी अग्रवाल) के पास भी गए थे। उनके अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ से दिल्ली आए थे। हम स्वामी सानंद के प्राणों की रक्षा करना चाहते थे। 
उन्होंने कहा कि गंगा को लेकर केंद्र सरकार बेहद स्पष्ट तरीके से काम कर रही है। निकाय चुनावों में हरिद्वार में हुई हार पर सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार में पहली बार बहुमत से बोर्ड बना है। महापौर पद कुछ मतों से जरूर हारे हैं। डोईवाला में भी हार न्यूनतम रही, लेकिन पहली बार भगवानपुर, झबरेड़ा व रानीपुर में जीत दर्ज की है। लिहाजा हम जीते हैं।

More videos

See All