उपेंद्र कुशवाहा आज अमित शाह से मिलने की कोशिश करेंगे, 'नीच' शब्द को लेकर पीएम मोदी को भी घसीटा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की कोशिश करेंगे और मुलाकत हुई तो सीट बंटवारे को लेकर बात हो सकती है. बिहार में लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर कुशवाहा नाराज़ चल रहे हैं. इसी बीच कुशवाहा ने गुरुवार को जेडीयू प्रमुख के खिलाफ अपने अभियान में भाजपा को भी घसीट लिया. संकेत यह भी हैं कि लोकसभा चुनाव में सीट समझौते को लेकर अप्रसन्न कुशवाहा एनडीए से अलग हो सकते हैं. कुशवाहा ने अपने इस आरोप को फिर से हवा दी कि कुमार ने उनके खिलाफ ‘नीच' शब्द का उपयोग कर उनका अपमान किया है.
कुशवाहा ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री उस समय गलत थे जब बीजेपी पर ‘नीच राजनीति' करने का आरोप लगाने के लिए उन्होंने प्रियंका गांधी पर हमला किया था. बिहार के मुख्यमंत्री के बचाव में उतरे राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जवाब देते हुए कुशवाहा ने गुरुवार को कई ट्वीट किए.  सुशील मोदी ने 12 नवंबर को ट्वीट कर कहा था कि कुमार ने ‘नीच' शब्द का कभी उपयेाग नहीं किया किंतु कुछ लोग ‘शहीद' बनने का प्रयास कर रहे हैं. कुशवाहा ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा की टिप्पणी की जो व्याख्या की थी, वह क्या सुशील कुमार मोदी के अनुसार गलत थी. 

More videos

See All