सबरीमाला को लेकर केरल में बंद का एलान, कई इलाकों में धारा 144 लागू

केरल के प्रसिद्द सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन जारी है. मंदिर में दर्शन के लिए जा रहीं कई महिलाओं को बीच रस्ते में ही वापस लौटना पड़ा.बुधवार को आंध्र प्रदेश की एक महिला और उसके परिवार को भगवान अयप्पा मंदिर की यात्रा बीच में छोड़कर वापस जाने को मजबूर होना पड़ा. प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते महिला को अपने परिवार के साथ बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा. 
केरल राज्य सड़क परिवहन आज ने आज बस न चलाने का ऐलान किया है. बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने एक बस में जमकर तोड़फोड़ की थी. सबरीमाला प्रोटेक्शन ने 12 घंटे राज्य में हड़ताल का ऐलान किया है. राज्य में भारी तनाव के चलते सन्निधनं, पांबा, नीलक्कल और एलवंगल में धारा 144 को लगा दी गई है. धारा 144 लागो क्षेत्र में एक जगह पर चार से ज्यादा लोग एक साथ खड़े नहीं हो सकते.

More videos

See All