राफेल पर JPC नहीं गठित करेगी सरकार, निर्मला बोलीं- कांग्रेस की साजिश के पीछे अंतरराष्ट्रीय हाथ

राफेल डील पर मचे सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार ने इस मामले में कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जेपीसी जांच की मांग पर सरकार सहमत होती नहीं दिख रही है. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जेपीसी गठित करने का सवाल ही नहीं उठता है.
सरकार ने राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार भी किया है. सरकार का कहना है कि राफेल डील के खिलाफ कांग्रेस के दुष्प्रचार के पीछे वो विदेशी कंपनियां हो सकती हैं, जो ये डील हासिल करने में सफल नहीं रही हैं.
सरकार के सूत्रों का कहना है कि यूपीए सरकार के दौरान भी HAL के साथ समझौता नहीं हो पाया था, जबकि उस कंपनी से कई सालों तक बातचीत चलती रही. यहां तक कि दसॉ कंपनी ने भी इस मसले पर बातचीत की थी. लेकिन दसॉ और HAL के बीच बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी.

More videos

See All