BJP में अमर सिंह सीधे नहीं, बैक डोर से कर सकते हैं एंट्री, क्या मुलायम के खिलाफ उतरेंगे?

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कभी चहेते रहे अमर सिंह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन बन गए हैं. बीजेपी में जाने को अमर सिंह इन दिनों व्याकुल दिख रहे हैं, लेकिन सीधे एंट्री नहीं मिलता देख अब वो बैक डोर से शामिल होने के फिराक में हैं.
अमर सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए काम करने का ऐलान कर चुके हैं.  इतना ही नहीं वे अपने गृह जनपद और मुलायम सिंह के संसदीय सीट आजमगढ़ से चुनावी मैदान से उतर सकते हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमर सिंह को आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर आजमगढ़ सीट मेरी पार्टी के हिस्से में आई तो हमारे प्रत्याशी अमर सिंह होंगे.

More videos

See All