विधायक की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी से हिज्बुल के आतंकियों ने लूटी राइफल

 उतर कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाडा जिला के कंधहार क्षेत्र में मंगलवार को अपनी पहली तरह की घटना में आतंकियों ने विधायक के दौरे के लिए तैनात पुलिसकर्मी से उसकी सर्विस राइफल छीन ली और फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार जिला में लोलोब के मैदानपुरा कंधहार इलाके में चौथी बटालियन आई.आर.पी. के पुलिसकर्मी मोहम्मद इसाक (बेल्ट नंबर 436) जो पूर्व मंत्री और विधायक अब्दुल हक खान के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था कि अचानक आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी सर्विस राइफल छीन कर फरार हो गए। 
पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया क्योंकि सीमावर्ती जिला में इस तरह की यह पहली घटना है। वहीं, घटना के तुरन्त बाद सेना और एस.ओ.जी. के संयुक्त दल ने इलाके को घेर लिया और हमलावारों को पकडने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया। इस बीच आतंकी संगठन हिजबुल मुझाहिदीन ने राइफल छीनने की घटना की जिम्मेदारी ली। हिजबुल के प्रवक्ता बुरहान उद्दीन ने स्थानीय समाचार एजैंसी को बताया कि संगठन के आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर हमला करके राइफल छीन ली। साथ ही हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी उनके गण्तव्य में पहुंच गए हैं। 

More videos

See All