यूएन में स्थायी सदस्यता पर ग्रीक का साथ, 2025 तक बनेगा 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था: कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा पर ग्रीस में हैं। यहां उनका ग्रीस की राजधानी एथेंस में राष्ट्रपति मेंशन में राजकीय सम्मान के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति कोविंद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी का लगातार समर्थन करने के लिए अपने ग्रीक समकक्ष प्रोकोपिस पावलोपोलोस का धन्यवाद किया।
राष्ट्रपति कोविंद ने सोमवार को अपने ग्रीक समकक्ष द्वारा एथेंस में आयोजित डिनर पार्टी के भाषण में कहा,' भारत और ग्रीक दोनों देशों ने अंतर राष्ट्रीय स्तर वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में हिस्सेदारी निभाई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सीट के लिए हमारी उम्मीदवारी का लिए निरंतर समर्थन करने के लिए ग्रीक राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपोलोस का धन्यवाद।'

More videos

See All