केजरीवाल का दावा: अब CBI ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की जांच शुरू कर दी है और कई वरिष्ठ अधिकारियों को समन भेजा है. एक दिन पहले उन्होंने सीबीआई-एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कार्यालयों पर छापे मारने का आरोप लगाया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के जल विभाग पर छापेमारी की बात से इनकार किया है. केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक्स से तीन लाख पृष्ठ उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'अब, सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने सभी रोगियों के पर्चे सहित तीन लाख पृष्ठ अपने कब्जे में ले लिए हैं. सभी सीडीएमओ, दो अतिरिक्त निदेशकों, परियोजना निदेशक, अतिरिक्त सचिव, ओएसडी से लेकर निदेशकों समेत कई अन्य अधिकारियों को समन भेजा गया है'.

More videos

See All