जब तक शिवसेना बीजेपी का समर्थन करती रहेगी उनकी बात का कोई मोल नहींः एनसीपी

महाराष्ट्र में बीजेपी के हाथों पालघर उपचुनाव में मिली हार के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अब सहयोगियों की जरूरत नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है. ठाकरे का कहना है कि बीजेपी की जीत का प्रतिशत लगातार गिर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में बीजेपी ने लोकसभा में बहुमत गंवा दिया है.  महाराष्ट्र और केंद्र की बीजेपी सरकार में शामिल शिवसेना द्वारा अपनी ही सहयोगी पार्टी के खिलाफ खोले गए मोर्चे पर महाराष्ट्र की पार्टी एनसीपी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. एनसीपी ने कहा है कि शिवसेना की बात पर जनता तब तक विश्वास नहीं करेगी जब तक वह बीजेपी के साथ सरकार में हिस्सेदार बनी रहेगी. 
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा, 'उद्धव ठाकरे सही कह रहे है, लेकिन कोई भी उन पर जब तक विश्वास नहीं करेगा जब तक वह बीजेपी को सपोर्ट करते रहेंगे. उन्हें (ठाकरे) बीजेपी से गठबंधन तोड़ देना चाहिए, तभी लोग उनपर विश्वास करेंगे. '

More videos

See All