प्राइम टाइम : पीएम मोदी के भाषणों में गलत जानकारी आखिर क्यों?

व्हाट्स ऐप यूनिवर्सिटी में नेहरू और भगत सिंह स्थायी चैप्टर हैं. व्हाट्स ऐप यूनिवर्सिटी में नेहरू के बारे में इतना झूठ आता है कि आप सही करते-करते इतना थक जाएंगे कि खुद को झूठा घोषित कर देंगे. आप सही कर ही नहीं सकते, क्योंकि आप एक बार सही करेंगे मगर बार-बार गलत जानकारी आती रहेगी. लेकिन प्रधानमंत्री के भाषण में व्हाट्स ऐप यूनिवर्सिटी में चलने वाली जानकारी आ जाएगी, इसकी कल्पना आराम से की जा सकती है. कर्नाटक चुनाव में ही जिस तरह से नेहरू का जिक्र आया और उसकी आलोचना हुई, इसके बाद भी प्रधानमंत्री ने नेहरू और भगत सिंह को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री के यहां भी व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी यानी इतिहास की गलत जानकारी को लेकर काफी निरंतरता मिलती है.

More videos

See All