खनन माफिया रेड्डी बंधुओं के केस की सुनवाई में हो रही देरी की वजह CBI नहीं, पूर्व निदेशक ने किया दावा

कर्नाटक में खनन माफिया के नाम से मशहूर रेड्डी बंधुओं के केस की सुनवाई में हो रही देरी को देखते हुए सीबीआई के पूर्व निदेशक डीआर कार्तिकेयन ने सरकार और सरकारी मशीनरी पर सवालिया निशान लगाया है। डीआर कार्तिकेयन ने कहा कि पूरे मामले में देरी की वजह के लिए सीबीआई को दोष नहीं दिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि इस पूरी देरी की वजह है उस राज्य की संबंधित सरकार और वह विभाग जिसकी नाक के नीचे रेड्डी बंधुओं ने यह घोटाला किया है। यही नहीं कुछ मामलों में अपराधी चालाक वकीलों को खूब सारे पैसे देकर भी पूरे मामले में देरी कराते हैं। वकील भी पूरे मामले की सुनवाई में देरी कर सकते हैं। 

More videos

See All