कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी जारी, सिद्धारमैया ने चुनावी डिबेट में IT को घसीटा

कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के घर पर आयकर विभाग के छापों का सिलसिला जारी है. सिरसी-सिद्धपुरा से कांग्रेस के उम्मीदवार भीमन्ना नायक के घर बुधवार अलसुबह आई-टी अधिकारियों ने छापे मारे. लगातार हो रही छापेमारी की कार्रवाई को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है.

यह पहली बार है जब आयकर विभाग को कर्नाटक चुनाव में घसीटा गया है. आयकर विभाग इससे पहले KPCC के कैम्पेन कमिटी अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और अन्य संपत्तियों पर छापे मार चुकी है. इसका कांग्रेस ने खासा विरोध किया था. शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने भी कई मामले दर्ज किए हैं.

इसके बाद PWD मंत्री एचसी महादेवप्पा, बीडीए मंत्री केजे जॉर्ज, विधायक एमटीबी नागराज, विधायक शामानुर शिवशंकरप्पा और उनके एमएलए बेटे एसएस मल्लिकार्जुन और अन्य के यहां भी इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़े हैं. 

More videos

See All