सोलन में किशन कपूर ने अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास, दिए ये निर्देश

सोलन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और माप एवं तोल विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली और उन्हें चेतावनी भी दी कि वह किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अधिकारियों को निर्देश दिए 
उन्होंने कहा कि यह विभाग प्रत्यक्ष तौर पर आम आदमी से जुड़ा है तथा अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री समय पर लोगों को प्राप्त हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं गांवों एवं दुर्गम क्षेत्रों में जाएं तथा उचित मूल्य की दुकानों, पैट्रोल पंप, गोदामों, जिले में स्थापित गैस सिलेंडर की फैक्टरी इत्यादि से नमूने एकत्र कर इनकी जांच करवाएं। कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं।

More videos

See All