अगर CM योगी कर्नाटक में प्रचार करने आते हैं तो यह BJP के लिए माइनस प्वाइंट होगा: सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि गुरुवार को सीएम सिद्धारमैया ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनात पर हमला बोला और उन्हें बीजेपी के लिए माइनस प्वॉइंट करार दिया.
कर्नाटक में बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ के कैंपनिंग वाले सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि ' अगर योगी आदित्यनाथ यहां आते हैं, यह बीजेपी के लिए माइनस प्वाइंट होगा. उत्तर प्रदेश में उन्होंने क्या किया है?  बीते एक साल में  वह बुरी तरह से विफल रहे हैं. उनके अपने क्षेत्र में बीजेपी की हार हुई है. उन्हें यहां क्यों आना चाहिए और कुछ करना चाहिए? 

More videos

See All