बीजेपी के किसी भी विधायक या मंत्री को गावं में नहीं घुसने देंगे: विजेंद्र सिंह

सरपंच-ग्राम-सचिव सयुंक्त संघर्ष समिति की आज कमेटी की मीटिंग के दौरान समिति के नेता विजेंद्र सिंह व सुनील कुमार ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब गेंद सरकार नहीं सरपंच -ग्राम -सचिव सयुंक्त संघर्ष समिति हरियाणा के पाले में है।1 अप्रैल से सरकार किसी भी सूरत में ई-प्रणाली लागु नहीं कर पाएगी। यह गेंद कल तक सरकार के पाले में थी। मगर मुख्यमंत्री निवास से जिस तरह अपमान करके उन्हें निकाला गया उससे परिस्थितियां बदल गयी है। इस दौरान विजेंद्र सिंह ने कहा कि हर गावं के बाहर बोर्ड लगाएं जायेंगे व बीजेपी के किसी भी विधायक या मंत्री को गांवं में नहीं घुसने दिया जायेगा। हमने असहयोग आंदोलन शुरू किया है। किसी भी मंत्री को किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जायेगा।
 
विजेंद्र सिंह ने बताया कि सरपंच -ग्राम -सचिव सयुंक्त संघर्ष समिति हरियाणा की तरफ से कमेटी की मीटिंग में ई -प्रणाली को ख़ारिज कर दिया गया है। अब तो सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी। अब सरकार कहां व किस पर यह प्रणाली लागु करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर जो कुछ हुआ अच्छा नहीं हुआ। बुधवार शाम तक सरपंच-ग्राम-सचिव सयुंक्त संघर्ष समिति हरियाणा के द्वारा सरकार या मुख्यमंत्री के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला गया था। हम लोग सम्मानित व चुने गए प्रतिनिधि है। मुख्यमंत्री निवास पर दो-टूक कहा गया कि आपका एम्ओयू मांग-पत्र रिजेक्ट करते है।

More videos

See All