Twitter

अशिक्षित लोगों को शाह ने बताया 'भारत का बोझ', कहा- अनपढ़ व्यक्ति नहीं बन सकता अच्छा नागरिक

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में देश के अशिक्षित लोगों को भारत का बोझ बताया है.
  • उन्होंने कहा- एक अनपढ़ व्यक्ति संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को नहीं जानता तो फिर उससे एक अच्छा नागरिक बनने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.
  • पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा- गुजरात में स्कूलों के भीतर ड्रॉपआउट 37 फीसदी था जिसे मोदी ने 1 फीसदी पर ला दिया.
  • हालांकि उनके इस आंकड़े में झोल है क्योंकि गुजरात सरकार द्वारा ही दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 13.34 फीसदी ड्रॉपआउट है.
  • संसद टीवी पर ये इंटरव्यू पीएम मोदी के सीएम और पीएम कार्यकाल के रूप में 20 साल पूर्ण करने के अवसर पर था.
     यह भी पढ़ें - ओवैसी का आशीष मिश्रा पर तंज, कहा- पूछताछ में 10 बार चाय-नाश्ता, लगा जैसे ससुराल आया हो

More videos

See All