
मध्य प्रदेश : नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
- मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले दिनों हुए गैंगरेप का खुलासा हो गया है, पुलिस ने अमन होटल के दस्तावेज से ये खुलासा किया है.
- पुलिस ने इस मामले में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनीष नायक, जेडीयू जिलाध्यक्ष दिनेश अवधिया और पेट्रोल पंप संचालय अमित सोनी को गिरफ्तार किया है.
- बता दें कि नाबालिग अपने एक परिचित के साथ अशोका गार्डेन स्थित पारुल के घर आई थी, 18 अगस्त को पारुल अपनी सहेली सीमा के साथ उसे अमन होटल ले गई.
- बताया जाता है कि यहां नाबालिग के साथ तीनों ने रेप किया, पीड़ित लड़की यहां से घर पहुंची तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया, जिसके बाद मामला खुल गया.
- पीड़िता तीनों आरोपियों को नहीं जानती थी लेकिन जब होटल का रिकॉर्ड खंगाला गया तो मामला खुल गया, डिंडौरी पुलिस तीनों आरोपियों को भोपाल ले गई.
यह भी पढ़ें - कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया! महज 8 फीसदी ग्रामीण बच्चे ही कर पा रहे ऑनलाइन क्लास





























































