पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए पार, यूजर्स बोले- अब विकास रोक दीजिए मोदी जी

  • कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के बीच आम जनता आर्थिक रूप से कमजोर हो गई है लेकिन सरकार से उसे राहत के बजाय आफत ही मिल रही है.
  • पेट्रोल के बाद अब डीजल भी सौ रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया, राजस्थान के गंगानगर में शनिवार को डीजल का भाव 100.05 रुपए रहा.
  • सोशल मीडिया पर भाव को लेकर लोगों के बीच गुस्सा है, तमाम यूजर्स पूछ रहे कि अगर यही विकास है तो क्या इसे रोका नहीं जा सकता है.
  • वहीं तमाम लोगों ने किसानों का पक्ष उठाते हुए कहा- फसलों के दाम नहीं बढ़े पर तेल के बढ़ गए ऐसे में अब उनकी लागत भी मिलना मुश्किल हो जाएगा.
  • गौरतलब है कि भारत में कृषि योग्य 50 फीसदी भूमि पर सिंचाई की सुविधा नहीं है, समय पर बारिश भी नहीं होती ऐसे में पंपिंग सेटों का ही सहारा है.
     यह भी पढ़ें - बिहार में 'खेला होबे' की आहट, मांझी से मिले तेज प्रताप, कहा- जिसका मन डोल रहा इधर आ जाए

More videos

See All