जनवरी 2021 से अब तक गई 3.68 करोड़ लोगों की नौकरी, 2.31 करोड़ दिहाड़ी मजदूरों शामिल- CMIE 

  • कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर ने भी करोड़ों लोगों की नौकरी छीन ली, रोजगार दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 
  • गातार गिरावट के बीच सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने कहा-भारतीय श्रम बाजार पिछले साल अप्रैल-मई के बाद से सबसे खराब स्थिति में है। 
  • आंकड़ों के मुताबक बेरोजगारी दर मई 2021 में 11.9% तक पहुंच गई और 6 जून, 2021 तक 30-दिवसीय चलती औसत बेरोजगारी दर 13 प्रतिशत हो गई। 
  • जनवरी 2021 के बाद से कुल गैर-कृषि नौकरियों का नुकसान 3.68 करोड़ है। इसमें से दिहाड़ी मजदूरों की संख्या 2.31 करोड़ है। 
  • सीएमआईई के सीईओ महेश व्यास ने कहा- भारतीय श्रम बाजार अप्रैल और मई 2020 के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन महीनों के बाद से सबसे खराब स्थिति में है।
यह भी पढ़े: ट्विटर ने एक्शन लेते हुए उमर खालिद के ट्विटर हैंडल से हटाया ब्लू टिक