किसी ने न ली ढहती अर्थव्यवस्था और ढीली स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी-BJP सांसद का PM पर निशाना

  • भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इस बीच विपक्ष के साथ पूरा देश केंद्र सरकार की तैयारियों पर सवाल उठा रहा। 
  • भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे, उन्होंने फिर कोरोना की स्थितियों को लेकर सरकार की आलोचना की। 
  • स्वामी ने ट्वीट कर कहा- अब तक किसी ने भी गिर रही अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं ली है न ही किसी ने चीनी घुसपैठ की जिम्मेदारी ली। 
  • उन्होंने आगे सरकार के ढीले रवैये पर कहा कि न ही किसी ने कोरोना के दूसरे वैरिएंट से निपटने के लिए बचाव की योजना न तैयार कर पाने की जिम्मेदारी ली है। 
  • इससे पहले उन्होंने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को निशाना बनाएगी इसलिए गंभीर प्रबंधन करने वाली टीम चाहिए न कि  प्रधानमंत्री कार्यालय की सनकी टीम।
यह भी पढ़े: हमें बोलने नहीं दिया, वैक्सीन पर बात नहीं की कोई प्लान नहीं बनाया-  PM की मीटिंग पर भड़की ममता