हमें बोलने नहीं दिया, वैक्सीन पर बात नहीं की कोई प्लान नहीं बनाया-  PM की मीटिंग पर भड़की ममता 

  • कोरोना से पैदा हुए हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जिलाधिकारियों संग मीटिंग की, जिसमें 10 राज्यों के 54 जिलों के डीएम शामिल थे। 
  • हालांकि पश्चिम बंगाल का कोई डीएम शामिल नहीं हुआ, इस मीटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 
  • ममता ने इस दौरान पीएम पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा, "पीएम मोदी मुंह छुपाकर भाग गए, देश बुरे दौर से गुजर रहा और पीएम कैजुअल अप्रोच अपना रहे हैं"
  • उन्होंने कहा कि पीएम की मीटिंग में बस बीजेपी के कुछ सीएम को बोलने का मौका दिया गया, हमको बोलने नहीं दिया गया, सभी सीएम चुपचाप बैठे थे। 
  • ममता बनर्जी ने कहा हम 3 करोड़ वैक्सीन की डिमांड रखने वाले थे लेकिन कुछ कहने नहीं दिया, इस माह 24 लाख वैक्सीन मिलनी थीं लेकिन लेकिन मिली मात्र 13 लाख।