कोरोना काल में बढ़ी MGNREGA के तहत काम की काम की मांग लेकिन समय पर नहीं दी जा रही मजदूरी 

  • कई राज्यों में लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के बाद ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून मनरेगा के तहत कार्य की मांग बढ़ रही है।
  • लेकिन मजदूरों को वक्त पर दिहाड़ी न मिलने से वो परेशान हैं, कुछ मजदूरों का कहना है कि अब इस हालत में काम नहीं कर पाएंगे।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि  महामारी के बीच मई 2021 में अब तक मनरेगा के अंतर्गत 1.85 करोड़ लोगों को काम दिया गया। 
  • ये आंकड़ा मई 2019 के मुताबिक  52 प्रतिशत ज्यादा है। उस दौरान 1.22 करोड़ लोगों को काम दिया गया था। 
  • काम मिलना तो ठीक है लेकिन मजदूरी का भुगतान न करना गलत है, झारखंड समेत कई राज्यों में ये हाल है। 
यह भी पढ़े: यूपी में मानवता शर्मसार : बलिया में पुलिस की मौजूदगी में टायर के जरिए जलाया गया शव

More videos

See All