अखिलेश यादव ने किया दावा, 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से हारेगी बीजेपी

  • उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, चुनावों को देखते हुए पार्टियों का आरोपों और दावे करने का दौर भी शुरू हो गया है.
  • इसी के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं.
  • अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिहार विधानसभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं होगी. वहां महागठबंधन की सरकार बन रही थी लेकिन बीजेपी ने सत्ता छीन ली.
  • आगे उन्होंने कहा कि लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होगा भाजपा को यूपी में बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ेगा, जिसकी कभी बीजेपी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
  • सपा नेता अखिलेश यादव ने कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद भी तीनों कानून जबरन पारित करा लिये.

    यह भी पढ़े- बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी ने काट दिए 27 विधायकों के टिकट, आधे भाजपा में हो चुके हैं शामिल

More videos

See All