'पकी फसल को मैं कटवा दूंगा लेकिन आंदोलन मत रोकना', किसानों की बैठक में बोले चौटाला

  • कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है, कानून के विरोध में हरियाणा इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने पिछले दिनों विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.
  • बीते दिन सर्वखााप किसान सम्मेलन में अभय चौटाला को किसान रत्न की पदवी से सम्मानित किया गया, इस दौरान उन्हें हल और सांटा भेंट किया गया था। 
  • वहीं आज सिरसा में ऐलनाबाद की अनाजमंडी में किसानों ने अभय सिंह चौटाला के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया जिसे उन्होंने सम्बोधित किया। 
  • उन्होंने कहा कि मैं जननायक ताऊ देवीलाल का वंशज हूँ, मुझे कुर्सी से नहीं बल्कि किसानों से प्यार है, मैंने कुर्सी का त्याग करके किसानों के लिए काम किया है। 
  • चौटाला ने सरकार ने कृषि कानून लागू कर किसानों को लूटने का काम किया है। उन्होंने किसानों से कहा कि पकी फसल को मैं कटवा दूंगा लेकिन आंदोलन को मत रोकना। 
यह भी पढ़े:- कांग्रेस का तंज, जिन युवाओं ने वोट किया उन्हीं को बेरोजगार करके भाजपा कर रही मजाक

More videos

See All