Get Premium
दिशा रवि को लेकर घिनौने रूप में उतरे मोदी समर्थक, कोई कह रहा गर्भवती तो कोई दे रहा मां की गाली
- टूलकिट मामले में फसी दिशा रवि का कुछ लोग समर्थन कर रहे तो कुछ उनके खिलाफ हैं, इस पक्ष-विपक्ष की लड़ाई में अब गंदगी फैल गई है।
- दिशा ने साफ कहा है कि वो केवल किसानों की मदद कर रही थी उन्होंने टूलकिट नहीं बनाई थी केवल टूलकिट में दो एडिट किए थे।
- समर्थन और विरोध की लड़ाई में कुछ लोगों ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है, लोग दिशा की मॉर्फ्ड तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें वो प्रेग्नेंट दिख रही हैं।
- लोग सफ़ूरा ज़रगर का मामला दिशा के मामले में घसीटकर ला रहे हैं, एक यूजर ने अपमानजनक टिप्पणी कर दिशा को माँ की गाली दी।
- एक अन्य ट्रोल ने लिखा, “दिशा रवि का मेडिकल टेस्ट आ गया है, रिपोर्ट्स कहती हैं कि वो सुबह तक प्रगनेंट हो जाएगी।
यह भी पढ़े: प्रियंका के बाद अब केजरीवाल करेंगे किसान महापंचायत, 28 को मेरठ से करेंगे शुरुआत