अजय कुमार लल्लू ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- किसानों के हर दर्द, हर आंसू का हिसाब होगा

 
  • कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन 65 दिनों से जारी है, किसान लगातार केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
  • इसी बीच एक बार फिर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, किसानों के हर दर्द, हर आंसू का हिसाब होगा.
  • वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अजय कुमार लल्लू ने शिरकत की, और किसान भाईयों का समर्थन किया.
  • अजय कुमार लल्लू ने कहाकि, कृषि कानून को लेकर भाजपा सरकार जो अड़ियल रूख अपना रही है उसे छोड़ कर तीनों कानून वापस ले.
  • आपको बता दें कि, इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि किसान पर हमला, देश पर हमला है, प्रधानमंत्री जी, देश को कमजोर मत कीजिए.

    यह भी पढ़े- देश की आर्थिक हालत खस्ता! इस साल 7.7 फीसदी गिर सकती है GDP, अगले साल 11% बढ़त का अनुमान