देश की आर्थिक हालत खस्ता! इस साल 7.7 फीसदी गिर सकती है GDP, अगले साल 11% बढ़त का अनुमान

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की, जिससे अर्थव्यवस्था की तस्वीर सामने आ गई है। 
  • मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमणियम की अगुवाई वाली टीम ने 2020-21 की आर्थिक समीक्षा तैयार की है। 
  • जिसमें अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दिए जाने के साथ-साथ आर्थिक सुधारों के बारे में सुझाव दिए गये हैं।
  • चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में 23.9% जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 % की गिरावट आई है।
  • पूरे वित्त वर्ष में 7.7% की गिरावट का अनुमान है, अगले वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 11% रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़े: यूपी बॉडर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बिजनौर पुलिस किसानों को गाजीपुर जाने से रोकने के लिए उठा रही सख्त कदम