किसानों पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, तंबू से लेकर लंगर तक को पहुंचाया नुकसान

  • सिंघु बॉर्डर पर आज फिर कुछ लोग रोड खाली कराने के के लिए धरनास्थल पर पहुंच गए, ये लोग खुद को स्थानीय बता रहे। 
  • इसके बाद किसानों और इन लोगों के बीच पत्थरबाजी भी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।
  • पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया जिस दौरान अलीपुर स्टेशन हाउस अधिकारी घायल हो गए। 
  • गौरतलब है कि सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोग जबरन उस जगह तक घुस गए जहां आम लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा था। 
  • लोगों ने प्रदर्शनस्थल पर जाकर खूब तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की, तंबू से लेकर लंगर तक सब को नुकसान पहुंचाया। 
यह भी पढ़े: किसान का भरोसा देश की पूँजी और किसान पर हमला देश पर हमला, PM कर रहे देश को कमजोर- प्रियंका