अनशन पर बैठे टिकैत के लिए उनके गांव से आया पानी-मट्ठा, किसान बोले- पूरा गाजियाबाद पानी से भर देंगे

  • दो महीने से जारी किसान आंदोलन में अब नया जोश देखने को मिल रहा है, लाल किला हिंसा के बाद किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर बड़ा जमावड़ा लगा लिया है। 
  • इसी बीच BKU के नेता राकेश टिकैत के गांव के लोग उनके लिए पानी और मट्ठा लेकर दिल्ली पहुंचे, दरअसल कल शाम से टिकैत ने पानी छोड़ दिया था। 
  • उन्होंने बीते दिन मीडिया से बात करते हुए रोते हुए कहा था कि वो अनशन की शुरुआत कर रहे हैं अब हलक में पानी तभी उतरेगा जब गांव से पानी आएगा। 
  • रात को चली गांव की जनता आज शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंच गई, किसानों का कहना है कि पुलिस ने पानी बंद कर दिया है, हम पूरे गाजियाबाद को पानी से भर देंगे। 
  • आपको बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दिन ही पानी की सुविधा बंद कर दी गई, साथ ही यहां पर खड़े अस्थाई शौचालयों को हटा दिया गया था। 
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत 6 पत्रकारों पर केस दर्ज, ट्रैक्टर परेड पर किए थे पोस्ट