उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत 6 पत्रकारों पर केस दर्ज, ट्रैक्टर परेड पर किए थे पोस्ट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत छह पत्रकारों पर उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.
इन सभी पर ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर गलत खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप हैं.
सभी पर देशद्रोह समेत आपराधिक षडयंत्र और शत्रुता को बढ़ावा देने सहित आईपीसी के तहत कई आरोप लगाए गए हैं.
आपको बता दें, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन, हजारों प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली कर रहे थे, इसी दौरान किसान और पुलिस भिडंत हो गई.
इस दौरान कुछ प्रदर्शकारी किसान लाल किले में जबरन घुसे और प्राचीर पर झंडा फहरा दिया.