सीमा पर अपना बेटा भेजने वाला किसान आज देश को बार-बार यह यकीन दिला रहा की वह आतंकी नहीं: रवीश

  • 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलन खत्म होता दिख रहा था, हिंसा की घटना से किसान खुद शर्मिंदा थे।
  • इस पर पत्रकार रवीश कुमार ने भी टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि घटना के बाद जैसे सरकार को उग्र होने का मौका मिल गया। 
  • उन्होंने कहा कि सरकार, गोदी मीडिया और पुलिस प्रशासन अति उग्र हो गए जबकि सरकार को हिंसा के बाद बात करनी चाहिए। 
  • रवीश ने कहा कि गोदी मीडिया ने किसानों को गिद्ध और आतंकवादी कहा, ये मीडिया किसी को भी हत्यारा साबित कर सकती है। 
  • पत्रकार रवीश ने कहा कि आज सीमा पर अपना बेटा भेजने वाला किसान अपने ही गाँव में अपने ही देश में सफाई दे रहा है कि वह आतंकवादी नहीं है। 
यह भी पढ़े: किसानों के समर्थन में BJP नेता ने छोड़ी पार्टी, एक साल पहले इनेलो छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल