किसानों के समर्थन में BJP नेता ने छोड़ी पार्टी, एक साल पहले इनेलो छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल

  • मोदी सरकार द्वारा नए कृषि कानून को लेकर देशभर में विरोध जारी है, कई बीजेपी समर्थक अपनी ही पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।
  • इसी बीच खबर है कि हरियाणा के बीजेपी नेता रामपाल माजरा ने किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी को अलविदा कह दिया है। 
  • बता दें, 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इनेलो में हुए बिखराव के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। 
  • माजरा ने बताया कि केंद्र सरकार ज़बरन किसानो पर यह काले कानून थोप रही है, जिस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। 
  • गौरतलब है कि कृषि कानून के खिलाफ हरियाणा में भाजपा के साथ सरकार में शामिल जजपा को भी भारी परेशानियों को सामना कर पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:-  भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन में बदला- पीएम मोदी