भाजपा सांसद तापिर गाओ का बयान- अरुणाचल में चीन के कब्ज़े के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार हैं
पूर्वी लद्दाख में चल रहे डिस्प्यूट के बीच चीन अरुणाचल प्रदेश में भी अपनी घुसपैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. चीन का यह कदम दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को और अधिक जटिल बनाएगा.
बताया जा रहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा में घुस कर 4.5 किमी अंदर एक गांव बसा लिया है जिसमें करीब 101 घर भी बना लिए हैं.
इसी बीच भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि 80 के दशक से आज तक चीन लगातार कब्जा कर रहा है.
हम कांग्रेस शासन की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अरुणाचल में चीन के कब्ज़े के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार हैं.
तापिर गाओ ने कहा कि चीन का भारतीय सीमा के पास अतिक्रमण कर गांव बसाना कोई नई बात नहीं है.