योगी के गुंडे बार बार दे रहे AAP नेताओं को धमकी, संजय बोले- ऐसी धमकियों से मैं नहीं डरता, मुझे दबाना मुश्किल
आप सांसद संजय सिंह को जिंदा जला कर मार देने की धमकी मिली है, सांसद ने इस मामले की शिकायत दिल्ली के नॉर्थ ऐवनू थाने में दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल न. 7288088088 से मेरे सहयोगी के फ़ोन पर एक शख़्स ने कहा, “मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूँ संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर ज़िंदा जला दूँगा”।
उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियाँ मुझे पहले भी कई बार मिल चुकी हैं मगर मैं योगी के गुंडों की इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नही हूँ, मुझे जला दो या मार दो।
संजय सिंह ने पुलिस से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. और उन्होंने कहा मैं आगे भी इसी तरह ही जनता के मुद्दों को उठाता रहूंगा।
साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों ने तो अब प्रभु श्री राम के नाम पर भी गुण्डागर्दी और अवैध वसूली शुरू कर दी है।