Get Premium
इस गणतंत्र नहीं होगा कोई विदेशी मेहमान, बाजपेयी ने PM पर तंज कस कहा- अब हुआ आत्मनिर्भर भारत
- वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं, वे अपने विचार प्रकट करते रहते हैं।
- अब बाजपेयी ने 26 जनवरी पर वदेशी अतिथि के ना होने को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है।
- उन्होंने लिखा कि आत्मनिर्भरता का पहला कदम...26 जनवरी को कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं...
- Baliram Yadav ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा विकास नेहरू-इंदिरा-राजीव 60 वर्षों में भी नहीं दे पाए, जो मोदी ने मात्र 6 वर्ष में कर दिखाया।
- बता दें कि पहले 26 जनवरी को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भारत आने वाले थे लेकिन उन्होंने दौरा ताल दिया है।
यह भी पढ़े: PM मोदी ने शुरु किया टीकाकरण अभियान, कहा- कम समय में वैक्सीन बनाकर भारत ने दिखाई दुनिया को अपनी ताकत