सांसद शताब्दी रॉय की नाराजगी हुई दूर, दिल्ली का दौरा कैंसिल कर कहा- TMC में ही रहूंगी

  • पश्चिम बंगाल में सभी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहले कुछ नेता दल बदलकर बीजेपी में शामिल हो रहे है। 
  • इसी बीच खबर थी कि तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि पार्टी में उनको महत्व नहीं दिया जा रहा। 
  • मगर अब तृणमूल के लिए राहत की खबर ये है कि पार्टी छोड़ बीजेपी में जाने से पहले ही कुणाल घोष और अभिषेक बनर्जी ने शताब्दी रॉय से मुलाकात कर उन्हें मना लिया है। 
  • दोनों बड़े नेताओ से मुलाकात करने के बाद सांसद शताब्दी रॉय ने अपना फैसला बदल दिया है और ऐलान किया कि वह टीएमसी में ही रहेंगी और दिल्ली नहीं जाएंगी।
  • शताब्दी रॉय ने बीजेपी ज्वाइन करने से इनकार करते हुए कहा किमेरी कुणाल घोष और अभिषेक बनर्जी से मुलाकात हुई है उन्होंने मेरी बात को सुन समाधान कर दिया है। 
यह भी पढ़े:- TRP फ्रॉड: मुंबई पुलिस दावा- अर्नब ने दी थी BARC सीईओ को घूस, चैट के 200 पन्ने चार्जशीट में दाखिल किए

More videos

See All