TRP फ्रॉड: रिपब्लिक मीडिया के मालिक को पुलिस ने बनाया वांटेड, दर्ज किया 140 गवाहों का बयान 

  • मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने सोमवार को रिपब्लिक टीवी और न्यूज़ नेशन सहित 6 चैनलों के खिलाफ फ्रॉड TRP मामले में 1,400 पन्नों की चार्जशीट दर्ज की है। 
  • चार्जशीट में पुलिस ने रिपब्लिक टीवी और न्यूज़ नेशन के मालिकों को वांटेड बनाया है, पुलिस का कहना है कि उन्हे सप्लिमेंट्री चार्जशीट में आरोपी बनाया जा सकता है। 
  • यह चार्जशीट मुंबई पुलिस द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष एक सीलबंद कवर में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करने से एक दिन पहले दाखिल की गई है। 
  • CIU के असिस्टेंट सचिन वज़े ने कहा कि TRP को बढ़ाने के लिए पैसे देने के अलावा, रिपब्लिक ने LCN की मदद ली थी, मतलब बच्चों के अनुभाग मे भी ये चैनल देखा जा रहा था। 
  • फ्रॉड का मामला तब सामने आया जब बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिए  शिकायत दर्ज कराई कि कुछ TV चैनल TRP के आंकड़ों में हेरफेर कर रहें हैं। 
यह भी पढ़े: गांगुली होंगे BJP से CM पद के उम्मीदवार? TMC बोली- उनका राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं, नहीं टिक पाएंगे

More videos

See All