'कथित लव जिहाद' के वो फर्जी मामले जिसमें पुलिस या जांच टीम को नहीं मिले सबूत!

  • लव जिहाद इन दिनों चर्चा में है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लव जिहाद के मामले हैं. लेकिन उनके आयोग से जब जवाब मांगा गया तो डेटा ही नहीं था.
  • ऐसे ही कुछ मामले हैं जिसमें पुलिस को कुछ न मिला. 2020, अगस्त में एक मुस्लिम शख्स के साथ हिंदू युवती की शादी हो गई. मामला लव जिहाद का बन गया. 8 सदस्यों की SIT ने जांच में कुछ नहीं पाया.
  • 2018 का हादिया केस में आरोप लगाया गया जबरन धर्म परिवर्तन का. जांच के बाद पता चला कि ऐसा कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगी. सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया.
  • वहीं भाजपा के पूर्व MLA ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को लव जिहाद के तहत अगवा कर लिया गया है. बाद में उनकी बेटी एक वीडियो जारी करते हुए कहती है परिवार प्रताड़ित कर रहा है.
  • 2 हफ्ते पहले की बात है. हरियाणा के रेवाड़ी में अपहरण और लव जिहाद के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन जांच में पता चला कि लड़की उसके साथ थी ही नहीं.

    यह भी पढ़ें- 'गुपकार अलायंस' पर बिलबिलाने वाली BJP कारगिल में NC के साथ सत्ता का सुख भोग रही है

More videos

See All