सिब्बल का सोनिया-राहुल पर हमला, बोले- कांग्रेस को अब विकल्प नहीं मानता देश, बदलाव जरुरी

  • बिहार चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार पर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इशारों ही इशारों में सोनिया और राहुल गांधी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को मंथन करना चाहिए.
  • सिब्बल ने कहा- बिहार चुनाव और उपचुनावों पर कांग्रेस हाईकमान के अभी तक कोई विचार सामने नहीं आए हैं. शायद उन्हें लगता है कि सब कुछ सही है और यह सिर्फ एक सामान्य घटना है.
  • सिब्बल एक इंटरव्यू में पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे. उस दौरान कहा- बिहार ही नहीं उपचुनावों के रिजल्ट से भी साफ पता चलता है कि देश अब कांग्रेस को विकल्प नहीं मानता.
  • उन्होंने तारीक अनवर के बयान का जिक्र करते हुए कहा- छह सालों में कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया तो अब उम्मीद कैसे करें? हमें समाधान पता है लेकिन स्वीकारना नहीं चाहती पार्टी हाईकमान.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कांग्रेस के संविधान के मुताबिक चलना होगा. सीवीसी में सदस्य नॉमिनेटेड हैं अगर सीवीसी में सुधार होगा तो समाधान का रास्ता निकल जाएगा.


    यह भी पढ़ें- हिंदू महासभा की शिवराज सरकार को खुली धमकी- 'गोडसे की मूर्ति वापस दो, वरना दूसरी मूर्ति लगाएंगे'

More videos

See All