भले ही नीतीश CM बन जाएं लेकिन उनकी और राज्य की बागडोर किसी और के हाथ में होगी- तारिक अनवर
बिहार में नई सरकार का गठन होने जा रहा है, सीएम के तौर पर नीतीश कुमार सोमवार को फिर से शपथ लेंगे।
इस बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने तंज कसते हुए कहा भले ही नीतीश फिर CM बन जाएं लेकिन इस बार राज्य की बागडोर किसी और के हाथ में होगी और नीतीश रिमोट से संचालित सीएम होंगे।
अनवर ने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर और सियासी रणनीति के तहत नीतीश कुमार को कमजोर किया है।
रविवार को नेता चुने जाने के बाद नीतीश राजभवन पहुंचे जहाँ राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन करने का निमंत्रण दिया।
बता दें, कांग्रेस ने महाठबंधन के तहत कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे मात्र 19 सीटों पर ही जीत मिली।