ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता तो कांग्रेस ने दिया तीखा जवाब
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ए प्रॉमिस्ड लैंड में राहुल गांधी को लेकर लिखा है कि वे ‘घबराए’ हुए लगते हैं।
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है, इस बीच कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी एक व्यक्ति की राय पर टिप्पणी नहीं करती।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, अतीत में भी एक नेता को मनोरोगी और मास्टर डिवाइडर कहा गया, हमने इन टिप्पणियों का संज्ञान भी नहीं लिया।
गौरतलब है कि ओबामा ने अपनी किताब में लिखा- वे ‘घबराए’ हुए लगते हैं और उनमें ‘अनपढ़’ छात्र के गुण हैं, जो अपने शिक्षक को इंप्रेस तो करना चाहता है लेकिन उसे ‘विषय’ में महारत नहीं हासिल है।
अब ट्विटर पर भारतीय ओबामा के खिलाफ #माफ़ी_माँग_ओबामा हैशटैग चला रहे हैं, हालाँकि ओबामा ने अपनी किताब में दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं की बात की है।