ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता तो कांग्रेस ने दिया तीखा जवाब 

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ए प्रॉमिस्ड लैंड में राहुल गांधी को लेकर लिखा है कि वे ‘घबराए’ हुए लगते हैं। 
  • इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है, इस बीच कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी एक व्यक्ति की राय पर टिप्पणी नहीं करती। 
  • पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, अतीत में भी एक नेता को मनोरोगी और मास्टर डिवाइडर कहा गया, हमने इन टिप्पणियों का संज्ञान भी नहीं लिया। 
  • गौरतलब है कि ओबामा ने अपनी किताब में लिखा- वे ‘घबराए’ हुए लगते हैं और उनमें ‘अनपढ़’ छात्र के गुण हैं, जो अपने शिक्षक को इंप्रेस तो करना चाहता है लेकिन उसे ‘विषय’ में महारत नहीं हासिल है। 
  • अब ट्विटर पर भारतीय ओबामा के खिलाफ #माफ़ी_माँग_ओबामा हैशटैग चला रहे हैं, हालाँकि ओबामा ने अपनी किताब में दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं की बात की है। 
यह भी पढ़े: NDA को औवेसी की आरती उतारनी चाहिए, जो उनकी बदौलत नीतीश फिर CM बनने जा रहे- कांग्रेस