छठ पूजा को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, सामूहिक रूप से पूजा करने पर लगी रोक

  • देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रही है, जिसके चलते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में उछाल दिख रहा है।
  • लेकिन नवंबर त्यौहार का महीना है, इसी के चलते केजरीवाल सरकार ने छठ पूजन को लेकर एक आदेश जारी किया है।
  • दिल्ली सरकार ने लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोकने के लिए निर्णय लिया है कि एक स्थान पर जमा होकर छठ पूजा नहीं होगी।
  • गौरतलब है कि, दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं और इस त्यौहार को बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है।
  • बता दें कि, राजधानी में हर दिन कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड टूट रहा है, बुधवार को दिल्ली में आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: अर्नब को 8 दिन बाद मिली बेल, लेकिन कई दिनों से जेल में बंद हैं कई पत्रकार, SC से...