अर्नब को 8 दिन बाद मिली बेल, लेकिन कई दिनों से जेल में बंद हैं कई पत्रकार, SC से मिल रही सिर्फ सलाह

  • रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार होने के आठ दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।
  • सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अभिव्यक्ति कि आजादी की रक्षा करना कोर्ट का फर्ज है।
  • वहीं, दूसरी ओर कई ऐसे भारतीय हैं जो अब तक दोषी करार नहीं दिए गए हैं लेकिन जेल में अपने दिन काट रहे हैं।
  • दिल्ली के पत्रकार सिद्दीक कप्पन बीते 40 दिनों से हिरासत में हैं, यूपी सरकार ने UAPA एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, SC ने कहा कि उन्हें सही कोर्ट में जाना चाहिए।
  • इसी तरह से कश्मीर के पत्रकार आसिफ सुल्तान आतंकियों की मदद करने के आरोप में 808 दिनों से हिरासत में हैं, इनमें सुधा भारद्वाज, कवि वरवरा राव भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जमानत पर रिहा होते ही अर्नब चिल्लाए- मैं उद्धव ठाकरे को डिबेट के लिए चैलेंज करता हूं