कोरोना का कहर बरकरार, भारत में कुल मरीजों की संख्या 86 लाख पार, दैनिक मौतों में लगातार हो रही वृद्धि

  • भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है, स्थिति एक बार फिर चिंताजनक बन गई है, संक्रमितों के आंकड़े में एक बार फिर उछाल दिखाई दे रहा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 47,905 नए केस मिले हैं, कुल मरीजों की संख्या 86,83,917 है।
  • वहीं, इसी दौरान 550 लोगों ने वायरस से अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या अब 1,28,121 हो गई है।
  • देश में फिलहाल 1,28,121 एक्टिव केस हैं जबकि वायरस से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 80,66,502 है, 52,718 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं।
  • राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रही है, बावजूद इसके दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक हो रही दिल्ली, HC की केजरीवाल को फटकार, मांगी दो हफ्तों की रिपोर्ट