बिहार चुनाव: दिन ढलते ही जलने लगी 'लालटेन', महागठबंधन ने फिर पकड़ी रफ्तार 

  • बिहार में वोटों की गिनती जारी है, गठबंधन-महागठबंधन के बीच कांटे की टक्‍कर चल रही है। 
  • रुझानों के मुताबिक NDA भले ही बढ़त में है लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर महागठबंधन ने रफ्तार पकड़ी है। 
  • अभी के रुझानों के मुताबिक एनडीए 121 और आरजेडी के नेतृत्‍व वाला महागठबंधन 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 
  • बीजेपी और राजद के बीच कांटे की टक्‍कर दिख रही है, इस वक्‍त राजद 71 वहीं बीजेपी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 
  • बता दें, इस वक्‍त के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 21, माकपा 3, भाकपा-माले 12 और भाकपा 3 सीटों पर पर आगे चल रही। 
यह भी पढ़े: सियासी अखाड़े में दूसरी बार पटके गए योगेश्वर दत्त, कांग्रेस की इंदुराज ने 12 हजार वोटों से दी मात