सियासी अखाड़े में दूसरी बार पटके गए योगेश्वर दत्त, कांग्रेस की इंदुराज ने 12 हजार वोटों से दी मात
हरियाणा उपचुनाव में सोनीपत जिले की बरोदा सीट से भाजपा प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त हा चुके हैं. कांग्रेस की इंदु राज नरवाल ने उन्हें शिकस्त दी है. वे दूसरी बार भाजपा की ओर से हारे हैं.
इंदु राज और योगेश्वर दत्त में 20 राउंड तक मतगणना चली. हालांकि 11वें राउंड की गिनती में ही योगेश्वर पिछड़ने लगे थे. अंत में 20वें राउंड तक की काउंटिंग में 3 बजे योगेश्वर के हार की घोषणा हो गई.
अपनी हार पर योगेश्वर ने कहा कि मेरी कुछ कमी रही होगी, जिसके चलते हम लोगों का भरोसा नहीं जीत सके. मैं असल कारण नहीं जानता कि वोटरों ने यह जनादेश क्यों दिया.
बीते साल भाजपा ने इसी सीट से योगेश्वर दत्त को उतारा था, उस समय भी कांग्रेस के तीन बार के विधायक रहे कृष्ण हुड्डा ने हरा दिया था. इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई मानी जा रही थी.
इस सीट पर विधायक रहे कृष्ण नड्डा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ. हालांकि दूसरी बार भी योगेश्वर पहलवान चुनावी रण में पटखनी खा गए.